
Word of God. परमेश्वर का वचन
भजन संहिता - अध्याय 18:03
3. मैं यहोवा को जो स्तुति के योग्य है पुकारूंगा; इस प्रकार मैं अपने शत्रुओं से बचाया जाऊंगा॥
नीतिवचन - अध्याय 2:6
6. क्योंकि बुद्धि यहोवा ही देता है; ज्ञान और समझ की बातें उसी के मुंह से निकलती हैं।
यशायाह - अध्याय 65:24
24. उनके पुकारने से पहिले ही मैं उन को उत्तर दूंगा, और उनके मांगते ही मैं उनकी सुन लूंगा।
लूका - अध्याय 4:4-7
4. यीशु ने उसे उत्तर दिया; कि लिखा है, मनुष्य केवल रोटी से जीवित न रहेगा।
5. तब शैतान उसे ले गया और उस को पल भर में जगत के सारे राज्य दिखाए।
6. और उस से कहा; मैं यह सब अधिकार, और इन का विभव तुझे दूंगा, क्योंकि वह मुझे सौंपा गया है: और जिसे चाहता हूं, उसी को दे देता हूं।
7. इसलिये, यदि तू मुझे प्रणाम करे, तो यह सब तेरा हो जाएगा।
यूहन्ना - अध्याय 1:1, 4:26
1:1 आदि में वचन था, और वचन परमेश्वर के साथ था, और वचन परमेश्वर था।
4:26. यीशु ने उस से कहा, मैं जो तुझ से बोल रहा हूं, वही हूं॥